जमशेदपुर।


टाटा-रांची रोड के एन एच 33 मे चाण्डिल थाना क्षेत्र के चिलगु के पास 10 चक्का ट्रक के स्कुटी सवार को रौद दिया ।जिसमे स्कुटी में सवीर एक 4 साल की .बच्ची समेत दो लोगो की मौत हो गई ।वही इस घटना मे .एक महिला गंभीर रुप से घायल. हो गई जिसे इलाज के लिए महिला को एम जी एम अस्पताल भर्ती कराया गया हैं।जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
घटना के संबध मे बताया जा रहा है कि टाटा –रांची रोड के चाण्डिल थाना क्षेत्र के चिलुगू के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक 10 चक्का ट्रक ने स्कुटी सवार को अपने चपेट मे ले लिया ,जिससे घटना स्थल पर ही स्कूटी मे सवार 4 साल की बच्ची की मौत हो गई ।वही इस घटना में महिला समेत दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गया ।अस्पताल लाते समय घायल व्यक्ति की मौत हो गई, समाचार लिखे जाने तक तीनो की पहचान नही हो पाई थी।