![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-24-at-6.22.47-AM.jpeg)
गम्हरिया।
![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-24-at-6.22.47-AM.jpeg)
कान्ड्रा मुख्य बाजार के समीप से रतनपुर निवासी मुचीराम मंडल की सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल (संख्या-जेएच05टी/1170) की चोरी कर ली गई। बताया जाता है कि मुचीराम के बहनोई रवीन्द्र मंडल उनका मोटरसाईकिल लेकर गया था। मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वह बाजार के समीप बाइक खड़ा कर पास ही के एटीएम से रुपया निकालने गए थे। एटीएम से बाहर आने पर उन्होंने बाइक गायब पाया। इस संबंध में कान्ड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Comments are closed.