सरायकेला।
कांड्रा थाना अंतर्गत पंचायत रपचा गाँव बिकानीपुर के बिंटू मंडल उम्र 19 साल जो अपने साला अजय मंडल का घर पे दो महीने से रह के पढाई कर रहा था । बिंटू मंडल का अपना घर बंगाल के डुमरी गाँव का रहने वाला है । बिंटू मंडल रेंटेक् आदित्यपुर से मेकेनिकल फिटर कर रहे थे ।कल सोमवार को ओ क्लास कर के रेंटेक् आदित्यपुर से करीब 12 बजे अपने घर वापस आया था । उसके बाद कांड्रा बजार में जुता लेने साम 6 बजे करीब अपने साइकिल से कांड्रा आया । उसके बाद से बिंटू मंडल लापता है । और अपने घर वापस नहीं लोटा । परिजनों ने अपने सागे संबंधी के यहाँ फोन पे संपर्क किया । और काफी जगहों पे बिंटू मंडल को खोजा पर बिंटू मंडल का कहीं भी पता नहीं चला । उसके बाद बिंटू मंडल के साला अजय मंडल ने कांड्रा थाना में इसकी सूचना दी । और एक आवेदन भी गुमशुदगी का कांड्रा थाना को दिया । परिजन के खोजने पर भी बिंटू का पता नहीं चल पा रहा है । बिंटू मंडल का मोबाइल भी स्विच ऑफ आरहा है और जो साईकिल से बिंटू कांड्रा आया था ओ साईकिल भी नहीं मिला है ।*
Comments are closed.