गम्हरिया
कांड्रा बस्ती नवयुवक समिति बजरंगबली अखाड़ा की ओर से नवरात्रा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 501 महिला व कन्याएँ शामिल हुई। इस दौरान माता दूर्गा मंदिर प्रांगण से श्रद्धालु कान्ड्रा बाजार होते हुए छोटा तालाब पहुँचे जहाँ से कलश में जल भरकर बस्ती का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर में आकर उसको स्थापित किया। तत्पश्चात् मंदिर में श्रद्धालूओं द्वारा पूजा-अर्चना की गई। समिति के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने बताया कि कलश यात्रा से नवरात्रा पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया है। इसके आयोजन में समिति के, सचिव महेन्द्र नन्दी, दिलीप डे, मुन्ना मंडल, बमबोल दास, मनीष प्रसाद, उमाकांत महतो, अनिल सिंह, विश्वनाथ रजक, श्याम कालिंदी, दशरथ रजक, पवन महतो, दिलीप बेज, शंकर महतो, राहुल रजक समेत सभी ग्रामीणों का योगदान रहा।
Comments are closed.