57 हजार नगद समेत पाँच मोटरसाईकिल बरामद
सरायकेला(गम्हरिया)
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एनआईटी मोड़ के समीप स्थित औद्योगिक क्षेत्र में छापेमारी कर जुआ खेल रहे 12 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुमित सौरभ लकड़ा के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियों में आदित्यपुर के कल्पनापुरी, मार्ग संख्या आठ निवासी सुनील सिंह, पिता देवनंदन सिंह, एमआईजी-2/3, नियर दिंदली बस्ती निवासी अरविन्द कुमार, पिता- रामनाथ राम, आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबा आश्रम निवासी गगन कुमार, पिता शोभित लाल ठाकुर, आदित्यपुर एक के पान दूकान, रोड नं0 10 क्वार्टर संख्या 124/2/1 निवासी धनन्जय तिवार, पिता कृष्णा नाथ तिवारी, सरायकेला के बालीगुमा निवासी शेख रहीम, पिता शेख जलाउद्यीन, आरआईटी थाना क्षेत्र स्थित सिंहभूम मशीनोमेटल प्राईवेट लिमिटेड, आदित्यपुर-2 निवासी सोहन राय, पिता सुखदेव राय, कल्पनापुरी के क्वार्टर संख्या-87 निवासी राजीव कुमार, पिता स्व0 रामअवतार प्रसाद यादव, सरायकेला के बालीगुमा निवासी मोहम्मद मुस्ताक, पिता स्व0 शहजाद अली, समरअली, पिता स्व0 शहजाद अली, गुड़ाबाँधा थाना क्षेत्र के कोईमा निवासी दुलाल चन्द्र डे पिता केदार चन्द्र डे, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूवासा, फ्लैट संख्या चार निवासी राकेश तिवारी, पिता सुमन तिवारी तथा सालडीह बस्ती निवासी विनोद साह, पिता विश्वनाथ साह आदि शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने 57 हजार रुपया नगद, सात बंडल ताश का पŸाा और पाँच मोटरसाईकिल बरामद किया है। बताया गया है कि बीेते रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर उक्त छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस के आने की भनक लगते ही कुछ लोग भागने में सफल रहे। छापेमारी दल में आदित्यपुर थाना प्रभारी इन्सपेक्टर विजय कुमार सिंह, पुअनि आलोक कुमार सिंह, सअनि लखन उराँव, आरक्षी हरिचरण तिरीया, संजय महतो तथा आरक्षी टाईगर मोबाईल रमेश चैधरी आदि शामिल थे। इस बावत आदित्यपुर थाना में कांड संख्या 301/17, दिनांक 29 अक्टूबर’2017 के धारा 290/420 भादवि एवं बंगाल जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी व्यक्तियों को चालान कर सरायकेला जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.