गम्हरिया।
एकता विकास मंच की एक बैठक स्थानीय घोड़ाबाबा मंदिर प्रांगण अध्यक्ष अरविन्द मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें संगठन की मजबूती व विस्तार पर चर्चा की गई। इस दौरान दूर्गापूजा से पूर्व आदित्यपुर-कान्ड्रा सर्विस रोड को अतिक्रमणमुक्त कराकर खड़े बड़े वाहनों को हटाने की मांग को लेकर शीघ्र ही उपायुक्त व एसपी से मिलने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस मौके पर जिला व वार्ड कमेटी में कई नए सदस्यों को शामिल करने की जानकारी दी गई। इसके अलावा कई वार्डो में बिद्युत पोल में लाईट लगवाने, आधार कार्ड शुद्धिकरण कराने, राशन कार्ड में छूटे लोागें को नाम जुड़वाने आदि के बावत मुहिम चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रुप से सुदर्शन सिंह, पीके सिंह, राजू सिंह, डीएन मिश्रा, नारायण साव, मुन्ना प्रसाद, भगवान चैधरी, जमुना दास, विजय सिंह समेत काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।
Comments are closed.