सरायकेला- आगे बढ़ने के लिए तकनीकि शिक्षा अति आवश्यक- आनन्द दयाल

78
AD POST

 

 

AD POST

गम्हरिया

वर्तमान समय में देश में स्कील डेवलपमेंट का दौड़ है। ऐसे समय में सिर्फ एकेडमिक शिक्षा से कुछ हासिल नहीं हो सकता। आगे बढ़ने के लिए तनिीकि शिक्षा अत्यन्त आवश्यक है। औद्योगिक क्षेत्र स्थित इन्डो डेनिश टूल रुम में अखिल भारतीय आदिवासी विेकास परिषद पूर्वी सिंहभूम, राष्ट्रीय लघु उद्याोग निगम तथा आईडीटीआर जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार व स्व रोजगार पर आयोजित काउन्स्लिंग कार्यक्रम के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित संस्थान के महाप्रबंधक आनन्द दयाल ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि लोगों को पहले अपना मकसद तय करना चाहिए। उसके बाद उसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास समाज के सबसे निचले वर्ग के लोगों को तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ना है। इस मौके पर उपस्थित संस्थान के उप महाप्रबंधक आशुतोष कुमार ने टूल रुम के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए कहा कि इस संस्थान में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें दक्ष बनाया जाता है। इसके लिए आर्ठडीटीआर में करीब 40 एनएसक्यूएफ अनुमोदित कोर्स चलाया जाता है। कार्यक्रम को संस्थान के वरीय प्रबंधक (प्रशिक्षण) एस घोष, रतन दास गुप्ता आदि ने ीाी संबोधित किया जबकि एनएसआईसी के उप प्रबंधक बीके मि़त्रा ने संस्था के क्रियाकलापों को बताया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विन्दू पाहन, प्रदेश संयोजक जयपाल सिरका, उपेन्द्र वानरा, विष्णु वानरा, अभय कुमार, राज कुमार, संजय कच्छप समेत कई सदस्य व काफी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More