समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर स्टेशन परिसर स्थित स्टैंड में सिगरेट पीने के विवाद में हुई फायरिंग से अफरातफरी मच गयी। फायरिंग की आवाज पर जब तक रेल पुलिस पहुंची आरोपित फरार हो गए थे। रेल पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। इस मामले में पूर्व वार्ड पार्षद सुजय कुमार उर्फ गुड्डू की लिखित शिकायत पर रेल थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। रेल थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि लिखित शिकायत पर शेखटोली के अमित कुमार गुप्ता उर्फ आशु एवं बंगाली टोला के अविनाश कुमार उर्फ रजनीश को नामजद किया गया है। आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी है। घटना के बाद दोनों आरोपित फरार हैं। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस को दिए बयान में पूर्व वार्ड पार्षद ने कहा कि वह गुरुवार की रात थानेश्वर मंदिर से शादी समारोह से कुछ दोस्तों से साथ लौटने के क्रम में अपने एक कर्नल से मिलने रेलवे स्टैंड गया था। जहां कर्नल से मुलाकात नहीं हुई तो मोबाइल से फोन कर वहां बैठ इंतजार करने लगा। कर्नल स्टैंड इंचार्ज है। फिर वहां खड़ी एक गाड़ी के चालक प्रकाश को एक सिगरेट लाने को कहा। वहीं मौजूद अमित कुमार गुप्ता उर्फ आशु ने ड्राइवर को मना कर दिया। विरोध करने पर गाली-गलौज करने लगा। उसी बीच अविनाश कुमार उर्फ रजनीश ने पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी। जिसके बाद सभी वहां से जान बचाकर भाग गए। स्टेशन पर हुई फायरिंग बनी चर्चा कई वर्षों से शांत चल रहे स्टेशन चौक व स्टेशन परिसर में गुरुवार की रात अचानक हुई फायरिंग की घटना ने पुलिसिया व्यवस्था की पोल खोल दी। फायरिंग के बाद शुक्रवार को दिन भर स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि इस दौरान वाहन व चालकों की संख्या थी, लेकिन सभी शांत होकर अपने-अपने ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।
Comments are closed.