पंकज आनंद ।
समस्तीपुर ।
शराबबंदी के बाद से ट्रेनों से लगातार हो रही तस्करी पर शिकंजा कसने के लिये रेल पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है। यह टीम विभिन्न रेलखंडों पर शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई…
बिहार में शराबबंदी के बाद से ट्रेनों से लगातार हो रही शराब तस्करी पर शिकंजा कसने के लिये रेल पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है।
यह टीम विभिन्न रेलखंडों पर शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी।
ताकि समस्तीपुर रेल मंडल में शराब की तस्करी को रोकी जा सके। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर रेल एसपी बीएन झा ने फिलहाल दो चलंत स्पेशल टीम का गठन किया है। टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। दोनों टीम परदेस से आने वाले ट्रेनों पर विशेष नजर रख रही है। अपने सीमा क्षेत्र में ट्रेन के प्रवेश करने के साथ ही स्पेशल टीम अपना काम करना शुरू कर देती है। इस दौरान स्पेशल टीम हर कोच को बारीकी से जांच कर रही है। जांच के दौरान शराब मिलने या फिर तस्कर की गिरफ्तारी होने पर संबंधित क्षेत्र के रेल पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। इन जिलों में विशेष टीम कर रही काम : मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीवान, मोतिहारी, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, जयनगर, सीतामढ़ी आदि। सीमावर्ती राज्यों से आने वाली ट्रेनों पर नजर : दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बंगाल, झारखंड एवं जयनगर की ओर से आने वाली ट्रेनों पर स्पेशल टीम की विशेष नजर है। बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर बंगाल, झारखंड, पंजाब, हरियाणा से शराब खरीद कर विभिन्न तरकीब से शराब की तस्करी करते हैं। वहीं जयनगर से आने वाली ट्रेनों से नेपाली शराब की तस्करी की जाती है। इसके कारण जयनगर से खुलने वाली ट्रेनों में भी इन टीम की विशेष चौकसी बढ़ा दी गयी है। फिलहाल ट्रेनों से शराब की बरामदगी जारी है।
Comments are closed.