पंकज आनंद
समस्तीपुर ।
विभूतिपुर प्रखंड के पटपरा उत्तर पंचायत से पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बिभूतिपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार के निगरानी में छापामारी की गई जिसके दौरान विदेशी शराब 40 बोतल (180 ML) के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार महिला से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है ।
बता दें कि रजिया देवी पति राम उदगार सहनी और पंकज साहनी पिता रामचंद्र साहनी ,रामभरोस सहनी पिता राम उदगार सहनी यह सभी पटपारा उत्तर पंचायत के हैं और ये लोग अपने घर में अवैध रूप से चोरी छुपे शराब की धंधा करते थे। पुलिस ने रजिया देवी के घर से 15 बोतल और पंकज साहनी के घर से 25 बोतल शराब के साथ रजिया देवी को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि फरार कारोबारी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है । बिहार सरकार के द्वारा शराबबंदी के बावजूद भी शराब कारोबारी मानने को तैयार नहीं है ,कहीं ना कहीं रोज कुछ न कुछ शराब पुलिस बरामद कर रही है तथा पुलिस के द्वारा कारोबारी को भी गिरफ्तार किया जा रहा है।
