समस्तीपुर।
विभूतिपुर अंतर्गत सिंघीयाघाट में एक बैंक ऐसा भी है जो की अभी भी बिना cctv के है जिसकी वजह से यह आये दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है ताज़ा मामला आज दिन का है जब एक व्यक्ति किसी काम से अपनी बाइक से बैंक आया और जब वह बाइक लगा के बैंक के काउंटर से वापस आया तो वह उसकी बाइक नही थी जिससे वह चौक गया । बैंक में cctv न होने की बात पर जब हमारे संवादाता ने बैंक मेनेजर से इसकी वजह पूछी तो उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि विभूतिपुर सिंघीयाघाट में ऐसी घटना बराबर होती आ रही है भी बैंक से पैसे निकाला जाता है तो उसे पैसे छीन ली जाती है कभी गाड़ी चोरी की जाती है।
गाड़ी मालिक अजय कुमार ने बिभूतिपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार को सूचना दी। थानाध्यक्ष ने गाड़ी की FIR ली जिसका न० BR-01BT-6888 मोटरसाइकिल हीरो हुंदा ग्लैमर अजय कुमार पिता विष्णुकांत महतो, ग्राम पहाड़पुर, थाना-विभूतिपुर, जिला-समस्तीपुर है।
पुलिस ने FIR कर मामले की छानबीन में जुट गए है ।
Comments are closed.