समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट
समस्तीपुर बूढ़ी गंडक रेलवे पुल के पास कल 1 बजे के करीब रितिक कुमार उम्र 16 साल पिता अर्जुन कुमार घर बारह पथ्थर समस्तीपुरके स्थाई निवासी है।
रितिक कुमार नामक लड़का रेलवे पुल के पास नदी में नहाने के दौरान नदी में अचानक डुब गया। बहुत प्रयास के बावजूद भी कल नही निकल पाया और आज फिर नदी में लास को खोज गया और करीब 9 बजे से नाव वाले के द्वारा निकाला गया।
इसके पिता बहुत ही गरीब है जो हाथ पांव और मुह से विकलांग है,और एक छोटा सा पान के दुकान चलाकर घर किसी तरह चलाते है
आज करीब 9 बजे नदी से निकाला गया है रेलवे पुल नदी बूढी गंडक से।
पुलिस को सूचना दी जा चुकी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिस नही आई है।
Comments are closed.