समस्तीपुर से पंकज आनंद की रिपोर्ट


समस्तीपुर । जिला राजद कार्य समिति बैठक समस्तीपुर अतिथि गृह में 23 अगस्त को पटना में होनेवाली रैली को लेकर बैठक की गई है।
बैठक में सभी सेल के जिलाध्यक्ष एवं महासचिव,समस्तीपुर सदर विधायक शाहीन ,मोहीउद्दीनगर विधायिका एज्या यादव ,प्रदेश महासचिव रंजीत राय ,पूर्व विधायक राम चन्द्रनिषाद,पूर्व एम़ एल.सी. रोमा भारती ,रैली के प्रभारी एवं सभी प्रखण्ड अध्यक्ष सभी उपस्थित हुये ।