संवाददाता.जमशेदपुर,20 नवम्बर
जमशेदपुर के सीताराम़डेरा थाना क्षेत्र के बस स्टेण्ड के पास दो मोटरसाईकिल के टक्कराने से एक मोटरसाईकिल सवार की मौत हो गई जबकि स्थानिय लोगो ने मोटरसाईकिल सवार को पकङ कर जमकर धुनाई कर दी ह और उसे बधक बना दिया ।हालाकि बाद में पुलिस के आजाने के बाद मोटर साईकिल चालक को अपने कब्जे मे ले लिया। वही मुआवजा की मांग को लेकर बस स्टेण्ड मे काम करने वाले लोगो ने मानगो पुल के पास शव को ऱख कर जाम कर दिया.
घटना के संबध मे बताया जाता है कि टाटा से सिवान चलनेवाली मा भवानी शक्ति बस के चालक अनिल सिह अपने मोटर साईकिल से बस स्टेण्ड से साकची जा रहे थे कि अचानत सामने से आ रहे एक मोटरसाईकिल सवार ने उसकी मोटरसाईकिल को घक्का मार दिया जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया ।बस स्टेण्ड मे मौजुद कर्मचारियो की मदद से अनिल सिंह को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया .जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।चालक की मौत हो जाने बस स्टैण्ड के कर्मचारियो ने शव को लेकर मानगो बस स्टेण्ड पहुँचे और मुआवजा की मांग को लेकर सङक जाम कर दिया।
वही इस घटना को अजाम देनेवाले दुसरे मोटरसाईकिल सवार को स्थानिय लोगो ने जमकर पीटा और एमजीएम अस्पताल में बंधक बना लिया फिर पुलिस ने दुसरे मोटरसाईकिल चालक को स्थानिय लोगो से छोङवार कर थाने ले आई और
बच्चे रहे परेशान
शव को लेकर मानगो पुल के पास सङक जाम होने के काऱण शहर के सभी स्कुलो की छुट्टी उसी वक्त हुई जिसके कारण आने जानेवाले बच्चो के साथ –साथ राहगीरो की काफी परेशानी का सामना करना पङा.भुखे प्यासे बच्चे जाम मे फंस रहे उसकी सुधी लेने वाला कोई नही था।
Comments are closed.