
संवाददाता,जमशेदपुर,10 अक्टूबर

जमशेदपुर के एम जी एम थाना क्षेत्र के एन एच–33 पर ट्रक के चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दुसरा गंभीर रुप से घायल हो गया ।जिसे ईलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
घटना के संर्दभ में बताया जाता हैं कि जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले शहनवाज औऱ तारिक मौहसिन मोटर साईकिल पर सवार हो कर आर बी एस इंजीनियरिंग कॉलेज जा रहे थे . एम जी एम थाना क्षेत्र में एन एच -33 पर कॉलेज की ओर ज्योही दोनो घुमें ,कि पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने मोटर साईकिल को धक्का मारते हुए भाग गय़ा .घटना स्थल पर ही शहनवाज की मौत हो गई जबकि दुसरा छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया .जिसे स्थानिय लोगो की मदद से एम जी एम अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
Comments are closed.