संवाददाता जामताड़ा,25
विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा जिले में धूमधाम के साथ संपन्न हुई। स्कूल काॅलेज, चैक चैराहों, गली मुहल्ले में सभी जगहों पर पूजा आयोजित की गई थी। आकर्शक पूजा पंडाल में देसरे दिन रविवार को भी भक्तों औ श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। रविवार को कई स्थानों पर मूर्ति का विसर्जन किया गया। नम आंखों से छात्र-छात्राओं ने मां को बिदाई दी।
Comments are closed.