
बीजेएनएन व्यूरों जमशेदपुर ,26 फरवरी
जमशेदपुर और टाटा सटील के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 175 जन्मदिन मानने को लेकर शहर को सजाने का काम अंतिम चतण में हैं।3 मार्च को संस्थापक दिवस मनया जाएगा इसको लेकर शहर के पार्को में रंग बिरगें लाईटे लगाई जा रही है ।इस दौरान जुबली पार्क के लाईटिंग को जला कर चेक भी किया जा रहा हैं।2 और 3 मार्च को शहर में टाटा ग्रूप के कई वरीय अधिकारी मौजूद रह्गेे
Comments are closed.