बीजेएनएन व्यूरों, नई दिल्ली 27 फरवरी
सीमा सुरक्षा बल में विशेष महानिदेशक और भारतीय पुलिस सेवा (एएम : 79) के अधिकारी श्री डी.के. पाठक 1 मार्च, 2014 से सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का कार्यभार नियमित आधार पर किसी अधिकारी की नियुक्ति न होने और आगामी आदेश न होने तक संभालेंगे।
