,संघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में बड़े पैमाने पर घोटाले की जताई आशंका.
ललन कुमार
शेखपुरा।-बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य महासंघ के राज्य व्यापी आह्वान पर शेखपुरा जिला में वार्ड सदस्यों ने अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरने का नेतृत्व महासंघ के जिला इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार द्वारा किया गया। धरने में दर्जनों महिला और पुरुष वार्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया। मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अजय ने कहा कि अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिले के सभी वार्ड सदस्यों द्वारा धरना दिया गया । बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा जारी निर्देशों को अधिकारियों द्वारा वार्ड सदस्यों को उपलब्ध नही कराया जाता है। दिशा निर्देश प्राप्त नहीं होने से मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में नाली-गली का निर्माण , हर घर नल-जल योजना का कार्य प्रभावित हो रहा है। हर पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन प्रबन्धन समिति के जरिये ही मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को सफलीभूत किया जाना है।हाल यह है समिति तो बना लिया गया है। इसका संचालन कैसे किया जाय सरकार ने भी सभी जिले के डीएम को गाइड लाइन जारी भी किया है लेकिन उन लोंगों को इस संबंध कोई जानकारी ही नही दी जाती है। अजय ने कहा कि सात निश्चय योजना में खाता के संचालन का पूर्ण अधिकार वार्ड क्रियान्वयन प्रबन्धन समिति को दिया गया है लेकिन कुछ जगहों में पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव वार्ड प्रबन्धन समिति के पासबुक, और चेकबुक पर अध्यक्ष और सचिव से दस्तखत कराकर अपने पास रखे हैं। राशि भी निकाली जा रही है। उन्होंने आशंका जाहिर किया है कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में बड़े पैमाने पर घोटाला किया जा रहा है।वे सरकार को आगाह करने का कार्य कर रहे हैं। कहीं ऐसा न हो कि करनी किसी और का भुगते कोई और।
Comments are closed.