पांचवें दिन की परीक्षा में 168 परीक्षार्थी हुए अनुपस्थित ,2 छात्रा कदाचार के आरोप में एक्सपेल्ड.
—————————-
शेखपुरा.ललन कुमार।
. 1मार्च से चल रहे मैट्रिक की परीक्षा में हो रही कड़ाई से परेशान परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं। पांचवें दिन की मातृभाषा विषय की दोनों पाली की परीक्षा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से कुल 168 परीक्षार्थियों ने कड़ाई के डर से परीक्षा छोड़ दी। जिला नियंत्रण केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से पांचवें दिन की प्रथम पाली की परीक्षा में 89 और दूसरे पाली की परीक्षा में 79 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । साथ ही संजय गांधी महिला कॉलेज से प्रथम पाली में 1 छात्रा को और दूसरे पाली में उसी परीक्षा केंद्र से नकल के आरोप में 1 और छात्रा को निष्कासित कर दिया गया ।जिला प्रशासन की कदाचार मुक्त परीक्षा के कड़े तेवर के सामने परीक्षार्थी की एक नही चल रही है ।जिला प्रशासन जिले के सभी 13 परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस बलों की तैनाती कर रखी है।परीक्षा केंद्रों में घुसने से पहले मजिस्ट्रेटों और पुलिस बलों की निगरानी में परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की गयी। नकल की मंशा पाले परीक्षार्थियों के हौसले पस्त होते देखे गए। जो भी परीक्षार्थी हिम्मत कर नकल करने की कोशिश की वे परीक्षा से एक्सपेल्ड कर दिए गए । पांचवे दिन की परीक्षा में 2 छात्रा को नकल के आरोप में निष्कासित कर दिया गया ।परीक्षा केंद्रों के आसपास 144 धारा जिला प्रशासन के द्वारा लगा दिए जाने के चलते नकल कराने वाले और अविभावकों की भीड़ भी केंद्र से दूर ही दिखलाई पड़े ।शान्ति पूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए आलाधिकारी भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गश्त करते रहे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगे रहने के चलते नकल का मंशा रखने वाले परीक्षार्थी भी निराश ही दिखे। जो हिम्मत बनाकर नकल करने की कोशिश किया वे एक्सपेल्ड हुए ।पांच दिनों की सम्पन्न हुई परीक्षा में कुल 6 परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किये गए।
Comments are closed.