शेखपुरा। जिले में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घटना शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के एकसारी बीघा गांव की है, जहाँ मरीज को अस्पताल लेकर जा रही एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमे इलाज के लिए ले जाए जा रहे मरीज की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया तथा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि जमुई के झाझा के हारना गांव के रहने वाले 15 वर्षीय कल्लू कुमार को सांप ने काट लिया था। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से शेखपुरा ले जा रहे थे, तभी एकसारीबीघा के पास एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
इसमे मरीज कल्लू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मृतक की मां चंदा देवी, छोटू कुमार और एम्बुलेंस चालक अरविन्द कुमार घायल हो गए। वहीं घायल एम्बुलेंस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है
Comments are closed.