शिर्डी में होगा “श्री साईंबाबा पुण्यतिथि उत्सव” का विशाल आयोजन

106
AD POST

शिर्डी।
साईंबाबा संसथान ट्रस्ट , शिर्डी के तत्वाधान में दिनांक 29 सितम्बर दिन शुक्रवार से 2 अक्टूबर दिन सोमवार तक “श्री साईंबाबा पुण्यतिथि उत्सव” का आयोजन किया जायेगा I इस शुभ अवसर पर चारो पहर की आरती , पालकी यात्रा , अखंड परायण , पद पूजा , कीर्तन , भिक्षा झोली कार्यक्रम , आराधना विधि , शोभा यात्रा , रुद्राभिषेक , भजन संध्या जैसे विव्हिन्न कार्यक्रम होंगे । प्रत्येक दिन का कार्यक्रम प्रातः 4.30 बजे से रात्रि 10.30 बजे तक होगा। अनुष्ठान के सफल आयोजन हेतु 12 सदसीय व्यवस्थापन समिति का गठन किया गया है
I इसके अध्यक्ष डॉ०सुरेश काशीनाथ हावरे है ।इस संदर्भ में संसथान की ओर भक्तों के लिए निमंत्रण पत्र जारी किया गया है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More