बैशाली।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सभा में शनिवार को टिकट को लेकर हंगामा हो गया। मामला इतना बिगड़ गया कि पुलिस बल को बुलाना पड़ा। विवाद वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम को लेकर हुआ। इस सीट पर लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने जैसे ही चुनाव लड़ने की बात कही, वैसे ही हंगामा होने लगा। यह हंगामा लालू के लिए इसलिए भी गंभीर है क्योंकि कई लोगों ने उनके सामने ही उनके बेटे के विरोध में नारेबाजी की।
लालू समर्थकों ने नारे लगाए तो दूसरे गुट ने किया हंगामा
जैसे ही तेज यादव के उम्मीदवार बनने की की घोषणा हुई, वैसे ही सभा में आए लोग तेज प्रताप यादव के पक्ष में नारे लगाने लगे। इससे आरजेडी के नेता जागेश्वर राय के समर्थक आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने बीच-बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ।
तेज प्रताप ने क्या कहा?
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की बात कही। तेज ने कहा, ”अगर राजद सुप्रीमो की इच्छा होगी तो मैं महुआ का प्रतिनिधित्व करने को तैयार हूं।” इसके बाद तेजस्वी के समर्थकों ने “महुआ के नेता कैसा हो, तेज प्रताप यादव जैसा हो” का नारा लगाया।
Comments are closed.