
सीएसआर में 2014 मे होगा 2 करोड़ खर्च
संवाददाता,जमशेदपुर,06 मई
यूसिल सीएमडी दिवाकर आचार्या ने सोमवार को महिला इंजीनियर अर्चना पांडे के सम्मान समारोह मे पत्रकारो के सवालो पर बताया की वेतन समझौता के लिए यूनियन द्वारा संयुक्त मांग पत्र कंपनी को दिया गया है एवं यूनियनों के साथ बातचीत जारी है , एवं उन्होने कहा की इस वर्ष 2014 मे कंपनी द्वारा लगभग 2 करोड़ सीएसआर मद मे खर्च किया जाएगा , एवं बन्दुहुडांग मे अभीतक पूर्ण उत्पादन की शुरुआत नहीं हो पायी है ,
भाटिन माइंस के विस्तारीकरण के लिए बोर्ड की मजूंरी मिल गयी है एवं बहुत जल्द ही विस्तारीकरण का कार्य चालू कर दिया जाएगा एवं हाल के दिनो मे कंपनी मे हो रही दुर्घटना को लेकर उन्होने कहा की प्रबंधन की ज़िम्मेदारी बनती है की घटना – दुर्घटना न हो परंतु सीके लिए लोगो को भी जागरूक होने की जरूरत है एवं हमेशा कार्य के दौरान सजग रहे एवं असावधानी से बचे ,
कंपनी क्षेत्र के क्वाटरों मे रह रहे बाहरी लोगो के बारे मे उन्होने कहा की बहुत जल्द ही ऐसे लोगो को क्वाटरों से हटाया जाएगा एवं कंपनी मे बाउंड्री मे लगे स्ट्रीट लाइटों को जल्द जल मरम्मती करने को संबन्धित अधिकारियों से कहा एवं कालोनी क्षेत्र मे बन रहे अवैध टीना शेडो के संबंध मे उन्होने कहा की इसके लिए लोगो को खुद जागरूक होना चाहिए एवं कंपनी के नियमो को मानना चाहिए , एवं उन्होने नए सड़क पर हो रही दुर्घटनाओ के संबंध मे कहा की लोगो को ट्राफिक नियमो के अनुसार चलना चाहिए ।