लोहरदगा। चंदवा थाना क्षेत्र के सिसकरिया मोड़ पर बुधवार की रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। लोहरदगा-लातेहार सीमा पर स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी है।इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कुडू अस्पताल में इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। घायलों में से कुछ की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है। इस भयावह सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कुडू थाना प्रभारी ने सभी घायलों को कुडू अस्पताल पहुंचाया।मृतकों में एक छोटा सा एक साल का बच्चा भी है। सभी कुडू के असनापानी से डाल्टेनगंज विवाह समारोह में जा रहे थे। तभी कोयले से लदे ट्रक से स्कार्पियो की भिड़ंत हो गयी। मृतकों की अबतक शिनाख्त नहीं हो पायी है।
Comments are closed.