लखनऊ : कहते है मॉ का आंचल बच्चे के लिये सबसे सुरक्षित स्थान होता है इस कहावत को एक कल युग की मॉ ने झुठा साबित कर दिया । अपने ही नवजात शिशु को ट्रामा सेंटर के चौथी मंजिल से फेक दिया जहा मौके पर बच्चे की मौत हो गई वह बच्चे की बिमारी के कारण परेशान थी बताया जा रहा है कि बच्चो को 26 मई को लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था बच्चे को पिलिया और लिवर की शिकायत थी जिसका ईलाज चल रहा था जानकारी के मुताबिक सुबह 5 बजे डॉक्टर ने मॉ को बच्चा दुध पिलाने के लिये दिया था इसी दौरान उसने उसे निचे फेक दिया। जिस समय ये घटना घटी महिला का पति और देवर अस्पताल के बाहर ही सो रहे थे । फेकने के बाद महिला ने बच्चा चोरी को लेकर हंगामा किया और झुठी कहानी बनाई जिसके बाद पुलिस ने ट्रामा सेंटर में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मॉ का झुठ पकड़ा ।
Comments are closed.