गिरफ्तार चारों युवकों ने खुद को छात्र बताया, गुटबाजी को लेकर चलाई गोली वाहन जप्त
संवाददाता
जमशेदपुरः पिछले दिनों बिष्टुपुर थानातर्गत मोदी पार्क के समीप सेक्रेट हर्ट कॉन्वेंट स्कूल के पास गोलीचालन की घटना में शामिल चार युवकों को बिष्टुपुर थाना पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षोत्रों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक्सयूवी गाड़ी संख्या W.B 20 (TM) -5871 को भी बरामद कर लिया है. हालांकि घटना में किस हथियार का प्रयोग किया गया एवं कहां से मिला इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया. घटना के संबंध में अभियुक्तों से पूछ- ताछ के बाद पुलिस ने चारों युवकों छात्र बताते हुए कहा कि आपसी गुटबाजी के चक्कर में उक्त घटना को दिया. हालांकि घटना के वक्त कार में किसी ओर के होने की बातें भी पुलिस ने बतायीं जिसकी तलाश की जा रही है. घटना के बाद से वह फरार बताया जा रहा है. विदित हो कि पिछले 3 अप्रैल को संध्या आठ बजे के आस- पास मोदी पार्क के समीप गोली चालन की घटना घटित हुई थी जिसमें मानगो थानान्तर्गत आदित्य कुमार सिंह नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. बिष्टुपुर थाना पुलिस द्वारा घायल आदित्य के बयान के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज तीन दिनों के भीतर पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार चारों युवकों के नाम
गोली चालन की घटना को अंजाम देनेवाले चारों युवकों के नाम मो. अरशद, मोहित तिवारी, आमिर खान, एवं सन्नी हैं.जिसमे दो युवकों को कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर एवं उलियान से गिरफ्तार किया गया जबकि एक कपाली थाना एवं एक युवक की गिरफ्तारी बिष्टुपुर थानान्तर्गत धातकीडीह से की गई. दो अभियुक्त उवैद एवं सलमान खान पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.

