सरायकेला।
जिला के चाण्डिल प्रखण्ड के नीमडीह थाना क्षेत्र समनपुर पंचायत भवन के पास सड़क के किनारे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया है।पुलिस घटना स्थल पहंचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल मे भेज दिया है।वही शव मे गोली के निशान पाये गए है।
इस सर्दभ मे सरायकेला के एस पी ईन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि पुलिस को स्थानिय लोगो ने सुचना दी कि नीमडीह थाना क्षेत्र समनपुर पंचायत भवन के पास सड़क के किनारे एक व्यक्ती का शव पड़ा हुआ है। उसी सुचना पर पुलिस पहुची और सुचना को सही पाया। उन्होने आस पास के ग्रांव वालो से उसके बारे मे पुछताछ की गई तो उसके बारे मे पता नही चला। उन्होने कहा कि उस व्यक्ति कही और गोली मार कर गई है। साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को यहां फेक दिया गया है। उन्होने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिये जाएगे।