रांची से पहुंचे चार सदस्यीय टीम ने दिया प्रशिक्षण


जमशेदपुर। सरकार द्वारा पूरे राज्य भर के आंगनबाड़ी सेविकाओं को हाईटेक करने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ संबंधित लाभुकों को मिल सके इसको लेकर सभी जिलों की आंगनबाड़ी सेविकाओं को टैब देकर सीधे संबंधित पदाधिकारियों के साथ जोड़ दिया गया है. ताकि सेविकाओं की गतिविधियों का आंकलन जिले के किसी भी छोर पर रहते हुए संबंधित पदाधिकारी कभी भी कर सकें. शुक्रवार को कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम एवं सरायकेला- खरसावां के आंगनबाडी सेविकाओं को स्थानीय धातकीड़ीह कम्युनिटी सेंटर में टैब दिया गया एवं उसे सरकारी सॉफ्टवेयर से लैश किया गया इसके अलावे रांची से आए चार सदस्यीय टीम द्वारा टैब के इस्तेमाल एवं परिचालन संबंधी जानकारियां सेविकाओं को दी गई. गौरतलब है कि पूरे कोल्हान के तीनों जिलों में से पूर्वी सिंहभूम के लिए 51,पश्चिमी सिंहभूम के लिए 56 जबकि सरायकेला- खरसावां जिले को कुल 22 टैब राज्य सरकार की ओर से मुहैया करायी गई है.
कैसे काम करता है सॉफ्टवेयरः
प्रशिक्षण के दौरान रांची से पहुंचे प्रशिक्षुओं ने बताया कि सभी टैब जीपीएस से लैस हैं एवं यह डायनामिक मॉनिटरिंग डिवाईस है जिससे संबंधित पदाधिकारी आसानी से सेविकाओं की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर लेंगे. इसके अलावा सिस्टम के माध्यम से पोषाहार वितरण संबधी अनियमितताओं पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा. मुख्यतः तीन प्रकार के सॉफ्टवेयर इस टैब में डाले गए हैं जिसमें बच्चों की उपस्थिति सेविकाओं सहियाओं की गतिविधियों पोषाहार एवं वितरण को लेकर नियमावली का अनुपालन कैसे किया जाना है तथा वरीय पदाधिकारियों को कैसे जानकारी उपलब्ध करानी