
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज पश्चिम बंगाल के नाबाग्राम में बरहामपुर सैन्य स्टेशन की आधारशिला रखी।

राष्ट्रपति ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण का भारतीय सेना का लम्बा इतिहास रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बरहामपुर सैन्य स्टेशन इस ऐतिहासिक परंपरा को आगे भी जारी रखेगा। राष्ट्रपति ने ड्यूटी के दौरान देश की सेवा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को भी याद किया। उन्होंने बरहामपुर सैन्य स्टेशन की स्थापना के संबंध में रक्षा मंत्रालय, भारतीय सेना और पश्चिम बंगाल सरकार के योगदान की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने सैन्य स्टेशन के लिए भूमि प्रदान करने हेतु स्थानीय लोगों के योगदान की भी सराहना की।
Comments are closed.