
बीजेएनएन व्यूरों ,नई दिल्ली ,26 फऱवरी,
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने जाने माने चित्रकार श्री प्रोकाश कर्माकार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। शोक सदेश में राष्ट्रपति ने कहा है कि श्री प्रोकाश कर्माकार एक जाने माने चित्रकार थे और आधुनिक और समकालीन भारतीय चित्रकारों के लिए एक आदर्श थे। भारतीय कला में उनके योगदान को कई पुरस्कारों जिनमें ललित कला अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार भी सम्मलित है के द्वारा सम्मानित किया गया है। कला और संस्कृति में रूचि रखने वाले हर व्यक्ति के लिए वे हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेंगे और उनके निधन से कला और सृजनात्मकता के क्षेत्र में स्थान खाली हो गया है।
Comments are closed.