राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का छात्रों से उच्च शिक्षा के अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवश्यक योग्यता बढ़ाने का आग्रह | Bihar Jharkhand News Network

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का छात्रों से उच्च शिक्षा के अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवश्यक योग्यता बढ़ाने का आग्रह

50
AD POST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उच्च शिक्षा के लिए उपलब्ध कराए जा रहे अवसरों का लाभ उठाने के लिए छात्रों से उचित योग्यता हासिल करने का आग्रह किया है। राष्ट्रपति ने यह बात गुरूवार (20 फरवरी, 2014) को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी में सागरदिघी महाविद्यालय का नाम बदलकर सागरदिघी कामदा किंकर स्मृति महाविद्यालय करने के मौके पर आयोजित समारोह में कही।

राष्ट्रपति ने कहा कि मुर्शिदाबाद के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मुर्शिदाबाद केंद्र में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पढ़ाई का अवसर बिना जरुरी योग्यता और प्रवेश परीक्षा में सफल हुए नहीं मिल सकता है। 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास का हवाला देते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बताया के देश में 735 से अधिक विश्वविद्यालय और 37 हजार से अधिक डिग्री महाविद्यालय हैं। पहले के 0.6 प्रतिशत की तुलना में 18-24 आयु वर्ग के 7 प्रतिशत युवा अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

AD POST

राष्ट्रपति ने कहा कि ज्ञान आधारित समाज में आर्थिक विकास ज्ञान पर ही आधारित होता है। उन्होंने कहा कि पढाना और सीखना, दोनों को अनुसंधान और नवाचार से जोड़ना बहुत जरूरी है वर्ना हम अपनी जानकारी का इस्तेमाल समाज के कल्याण के लिए नहीं कर पाएंगे।

इस मौके पर लोकसभा सांसद श्री अभिजीत मुखर्जी ने सागरदिघी कामदा किंकर स्मृति महाविद्यालय के नाम पट्टिका का अनावरण किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More