

रायपुर। बिलासपुर से अमृतसर जा रही छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बच गई। रायपुर से तय वक्त 4.15 बजे रवाना हुई छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जैसे ही सरोना स्टेशन से आगे बढ़ी उसकी एक बोगी डि-रेल हो गई। खुशकिस्मति की बात ये रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ । ट्रेन के इंजन से सटी एसएलआर बोगी पटरी से उतरी । जानकारों के मुताबिक ट्रेन ज्यादा रफ्तार में नहीं थी.. नहीं तो, बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना की वजह से काफी देर तक बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस घटनास्थल पर ही खड़ी रही। बाद में मौके पर पहुंची इंजीनियरों की टीम ने तत्काल एसएलआर बोगी को काटकर हटाया और आवागमन को दुरुस्त कराया। इधर घटना की वजह से रेलवे ट्रैफिक कुछ घंटों के लिए पूरी तरह से बाधित रहा.. लेकिन फिलहाल अब धीरे-धीरे ट्रैफिक बहाल होनी शुरू हो गई है।
Comments are closed.