रांची– मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दुर्गा पूजा के अवसर पर राज्य के सभी पूजा समितियों से यह अपील किया कि पूजा पंडाल तथा उसके आसपास साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि साफ सफाई के लिए युवा दस्ता बनाकर लगातार सफाई करें। प्रत्येक जिला प्रशासन साफ सफाई को लेकर सर्वश्रेष्ठ पूजा पांडालों को पुरस्कृत भी करे। मुख्यमंत्री ने यह बात राँची महानगर दुर्गा पूजा समिति तथा रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से झारखण्ड मंत्रालय सभागार में बात करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि पूजा के दौरान पवित्रता पर खास ध्यान रखें। आवेश और उतावले में ना आते हुए निष्ठा और धैर्य के साथ भक्तों का स्वागत करें। किसी अफवाह को न फैलने दें। साफ सफाई के साथ बिजली आदि की सुरक्षित व्यवस्था तथा सुरक्षा का खास ख्याल रखें। मां दुर्गा न्याय, आस्था और शक्ति की देवी हैं। मां मां समस्त झारखण्डवासियों के जीवन में खुशहाली लाएं यही कामना है।
Comments are closed.