रांची।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची टेस्ट मैच का आज पहला दिन है. धोनी के घरेलू मैदान पर हो रहे इस मैच में रोमांच भरा हुआ है. पहले दो टेस्ट मैचों में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. मैच के दौरान एक मजाकिया पल भी आया जब टीम इंडिया के विकेटकीपर ने डेडबॉल पर कैच की अपील की और स्टीव स्मिथ की गोद में जा गिरे.
मैच के 80वें ओवर में जब रविंद्र जडेजा की एक गेंद को स्टीव स्मिथ अपने पैड पर खेल बैठे और गेंद उनके दोनों पैरों के बीच में फंस गई. इतने में विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा स्मिथ के पैरों के बीच से गेंद निकालने की कोशिश करने लगे और साहा स्मिथ पर गिर पड़े. इस बीच साहा ने गेंद पकड़कर कैच की अपील भी कर डाली. इस पर अंपायर इयान गुल्ड भी हंसने को मजबूर हो गए. हालांकि, यह डेडबॉल थी और स्मिथ को आउट नहीं दिया जा सकता था. बाद में रीप्ले से यह भी पता चला कि गेंद बैट में भी नहीं लगी थी.
साहा की इस अपील पर अंपायर भी हंसने लगे थे. हालांकि, स्मिथ इस दौरान कुछ बेचैन से हो गए थे. उन्हें लग रहा था कि इस पर उन्हें आउट तो करार नहीं दिया जाएगा, लेकिन अंपायर ने तीसरे अंपायर से बात की और बताया कि यह डेड बॉल है.
Comments are closed.