रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के तत्कालीन सांसद (स्व.) सुनील महतो हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने की अनुशंसा की है। बीते सात फरवरी को स्व: महतो की मां सीएम से मिली थी। उसी वक्त श्री दास ने इसका संकेत दिया था।
चार मार्च 2007 को बागुड़िया में आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान भारी भीड़ के बीच स्व: सुनील को गोलियों से भून कर मार डाला गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी और इलाके के प्रमुख नक्सली के रूप में पहचाने जाने वाले रंजीत पाल उर्फ राहुल और उसकी पत्नी झरना पश्चिम बंगाल में सरेंडर कर चुके हैं। दोनों अब सरेंडर पॉलिसी का लाभ ले रहे हैं। अब तक यह राज नहीं खुल पाया है कि किन परिस्थितियों में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड की जांच सीबीआइ के जिम्मे है।
Comments are closed.