रांची ।
बॉलीवुड की मशहूर फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म बेगम जान के प्रमोशन के सिलसिले में आज रांची पहुंची।
उनके साथ फिल्मकार महेश भट्ट भी साथ है। विद्या बालन रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक पिंक ऑटो में बैठ कर गयी। फिल्म बेगम जान झारखंड के लिए कई मायनों में खास है। क्योंकि इसकी 90% शूटिंग झारखंड के दुमका जिले के रानीश्वर थाना के नंदनी गांव में हुई है। जहां लगभग सवा महीने तक विद्या बालन नासिर सहित कलाकारों की पूरी टीम डटी रही थी। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही हैं। इस फिल्म की कहानी भारत-पाक विभाजन के वक्त वेश्याओं के हालात पर बनी है।
विद्या बालन को रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल रेडिसन ब्लू तक अपने पिंक ऑटो में बैठा कर लाने वाली महिला ऑटो ड्राइवर शिलवंती भगत ने बताया कि वह विद्या बालन और महेश भट्ट को पहचानती भी नहीं थी। अचानक अपने ऑटो में बैठा देखकर डर गई थी। मगर शीलवंती अपने आप को इस यादगार क्षण के लिए खुशनसीब मान रही है।
Comments are closed.