झारखंड: कैबिनेट ने नौ प्रस्तावों पर लगायी मुहर
रांची।
मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई आज कैबिनेट की बैठक में कुल नौ प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है। *झारखंड कैबिनेट ने मेडिकल प्रोटेक्शन बिल को मंजूरी दे दी. इसके तहत डॉक्टरों को सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी।
राज्य कैबिनेट ने बिल्डिंग बॉयलॉज में संशोधन को भी मंजूरी दे दी है. इसके तहत 15 दिनों में मकान का नक्शा पास होगा ओर घर के सामने 10 फीट खुली जमीन छोड़नी होगी.।
झारखंड कैबिनेट ने नेतराहाट विद्यालय की तर्ज पर तीन नये आवासीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है. ये विद्यालय रांची, दुमका और चाईबासा में खुलेंगे।
Comments are closed.