जमशेदपुर।01मार्च
राची के सुखदेवनगर मे मंगलवार को हुए दो समुदाय के हिसंक झड़प के मामले मे पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा(प्रजामंत्रिक) के सुप्रीमो बाबुलाल मराण्डी ने कहा कि उस जगह को मैदान ही रहने दिया जाए।अगर किसी को कुछ बनाना है तो दुसरे जगह ले कर काम करे।क्योकि वैसा ही मैदान कम हो गए है ।सभी जगहो पर क्रकीट हो गए है।बच्चो को खेलने के लिए जगह नही बचे है।उन्होने कहा कि इस मामले मे दोनो पक्षो के लोग आए थे।मै पुरा मामला का जान रहा हू।मै चाहता हू कि इस मामले को और अधिक तूल न दे और मैदान को मैदान ही रहना दिया जाए। गौरतलब है कि मंगलवार को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र एक मैदान को लेकर दो समुदाय के बीच जमकर मारपीट हूआ था जिसमे दोनो ओर कई से लोग घायल हुए थे।

