
संवाददाता,रांची.22 जनवरी
मुख्यमंत्री रघुवर दास से आज प्रोजेक्ट भवन स्थित उनके कार्यालय कक्ष में चतरा के सांसद सुनील कुमार सिंह एवं बिहार औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने मुलाकात की। इस औपचारिक मुलाकात के दौरान उन्होंने अन्तर-राज्यीय उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के संबंध में विचार विमर्श किया।

उन्होंने बताया कि उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना के तहत कुटकु डैम में लोहे का फाटक लगाने का कार्य अब तक बाकी है। जिस कारण इस परियोजना को पूर्ण करने हेतु आगे की कार्रवाई सम्भव नहीं हो पा रही है। उन्होंने अनुरोध किया कि कुटकु डैम में लोहे का गेट लगाने हेतु 6203 हेक्टेयर भूमि हस्तांतरण का प्रस्ताव है, जिस पर वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करना आवश्यक है।
उन्होंने अनुरोध किया इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई किए जाने से कृषि योग्य बड़े भू-भाग को सिंचाई सुविधा दी जा सकेगी। वहीं हाइड्रो इलेक्ट्रीक उत्पादन के क्षेत्र में भी यह डैम सहयोगी साबित होगा।
विदित हो कि उत्तर कोयल सिंचाई परियोजना बिहार एवं झारखण्ड के सीमा क्षेत्र में है। इससे पलामू प्रमण्डल के सूखाड़ प्रभावित बड़े क्षेत्र को सिंचाई सुविधा दी जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने सांसदों को आष्वस्त किया कि सरकार इस संबंध में नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई करेगी। फाॅरेस्ट क्लीयरेंस के संबंध में प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा।
Comments are closed.