रांची-मानसरोवर यात्रियों को झारखण्ड सरकार देगी एक-एक लाख का आर्थिक अनुदान, सीएम ने किया ऐलान

50
AD POST

भारतीय जनता पार्टी का प्रयास लाया रंग
● हिंदू श्रद्धालुओं के लिए सरकार का ऐतिहासिक निर्णय
● प्रति मानसरोवर यात्री को रघुवर सरकार देगी एक लाख का अनुदान
● मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए की घोषणा।

रांची।हिन्दू आस्था से जुड़े महान एवं दुर्गम मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले झारखण्ड के यात्रियों को अब झारखण्ड सरकार की ओर से भी एक-एक लाख रुपये का आर्थिक अनुदान मिल सकेगा। इस आशय की औपचारिक घोषणा सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शुक्रवार शाम दी है। झारखण्ड सरकार के इस घोषणा से शिव भक्तों में ख़ुशी की लहर है।

AD POST

इस आशय की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आभार जताया। कहा कि वर्ष 2017 में श्री शिव शक्ति परिवार के कार्यक्रम में इस आशय से संबंधित माँग पत्र प्राप्त हुआ था जिससे माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उन्होंने इसपर पहल की अपील की थी। कहा कि शिव शक्ति परिवार के लंबे समय से यह माँग रही थी कि सूबे में भाजपा की सरकार आने से उनके इस आग्रह पर विचार होगा।

वहीं भाजपा के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने हिन्दू आस्था से जुड़े महत्वपूर्ण ऐलान को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास के प्रति आभार जताया है। कहा कि राज्य के मानसरोवर यात्रियों को आर्थिक अनुदान मिलें ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। इससे झारखण्ड के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा महँगी और असुविधाजनक होती थी। इस कठिनाई के आलोक में भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास समेत पर्यटन मंत्री श्री अमर बाउरी से भी इस दिशा में त्वरित सहयोग करने की अपील करते हुए लगातार पत्राचार किया था। उन्होंने अपने पत्र के माध्यम से माँग किया था कि झारखंड के श्रद्धालुओं के आस्था का सम्मान करते हुए उन्हें भी एक लाख रुपये का आर्थिक अनुदान मिले वहीं सभी के ठहराव के उत्तम व्यवस्था हेतु सुविधा युक्त “कैलाश मानसरोवर यात्री प्रतीक्षालय” की निर्माण कराई जाए। कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति को इससे और बल-संबल मिलेगा। फ़िलहाल सरकार के एक लाख रुपये के अनुदान की घोषणा को उन्होंने हिंदुओं के लिए बड़ी सौगात करार दिया तथा भरोसा जताया कि जल्द ही सरकार मानसरोवर यात्री प्रतीक्षालय के निर्माण की दिशा में भी उचित निर्णय लेगी। उन्होंने इस दिशा में सूबे के माननीय मंत्री सरयू राय तथा जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के भी महत्ती भूमिका के लिए साधुवाद दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More