
रांची : बुधवार को विधान सभा के बाहर मंत्री सीपी सिह और विधायक इरफान अंसारी के बीच जयकारे को लेकर झरप मच गया और काफी बवाल मच गया । यह विबाद हंसी मजाक से शुरू होकर और बहस में बदल गया सीपी सिंह ने तो यहा तक कह दिया कि आप राम वाले है बाबर या तैमुर लंग के नही ।
वही इस मामले को लेकर इरफान अंसारी ने कहा कि किसी पर नारे को लेकर दबाव डालना गलत है मुक्षे ये कतई भी पसन्द नही आया जब मैने सदन में नाले में बही बच्ची का मामला उठाया तो सभी सदन के अंदर जय श्री राम के नारे लगाने लगे फिर बाहर आने के बाद भी नारे लगाने के लिये कहा । जो सही नही है।
वही सीपी हिस ने कहा ऐसी कोई बात नही है हर व्यक्ती अपना धर्म मानने का अधिकार है इसे गलत तरिके से न ले