रांची-।
पतरातू मार्ग में पिठोरिया थाना से करीब 2 किलोमीटर आगे एक बस पलट गयी जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बस बारातियों से भरी थी✍?घाटी में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह दुर्घटना हुई. पांच लोगों की मौत रिम्स में इलाज के दौरान हुई।मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पतरातू घाटी में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों को शक्ति प्रदान करे.मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को एक-एक लाख रुपये तथा घायलों को 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. मरने वालों में तीन का नाम चंदन टोप्पो, राहुल टोप्पो व रिया कच्छप, जबकि चौथे मृतक का नाम सुदीप है।कुछ लोगों को कांके नर्सिंग होम में एडमिट किया गया है
Comments are closed.