रांची। झारखंड स्टेट टेनिस क्रिकेट एसोसिएशसन के बालक वर्ग की टीम बुधबार को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुइ। यह टेनिस क्रिकेट टीम आगामी 8 से 11 मार्च 2018 तक आयोजित फेडरेशन कप चैंपियनशिप-2017-18 में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जेएसटीसीए के प्रेसिडेंट राजन सिंह राजा, वाइस प्रेसिडेंट अविनाश सिंह,कोषाध्यछ जगशान सिंह महासचिव साजन सिंह व एसो के मीडिया प्रभारी दामोदर प्रसाद ने संयुक्त रूप से झारखंड टीम प्लेयर्स को रवाना किया तथा जीत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्य रूप से वाइस प्रेषिडेन्ट अविनाश सिंह कोषाध्यछ जगशान सिंह एसो के महासचिव साजन सिंह, टीम कोच सौरभ तिवार, टीम मैनेजर प्रदीप गौरव, चतरा डिस्ट्रीस्ट सचिव प्रेम राणा, आकिद खान, राजेश आयान, जेएसटीसीए के कोडिनेटर निशांत सिंह, विकास सिंह शाशिकान्त, तरूण मिश्रा आदि ने टीम को शुभकामनाएं दी।
Comments are closed.