11 आईपीएस बदले
रांची:झारखंड सरकार ने मंगलवार को जमशेदपुर एस एस पी सहित 11 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जमशेदपुर के एसएसपी होमकर अमोल वीनूकांत को सीआईडी का एसपी बनाया गया है. जबकि दुमका के एसपी अनूप टी मैथ्यू जमशेदपुर के नए एसएसपी होंगे. विपुल शुक्ला दुमका के एसपी होंगे। अनूप बिरथरे को पाकुड़ से हटा कर लातेहार और अजय लिंडा को पाकुड़ का एसपी बनाया गया है।
* विपुल शुक्ला (2003 बैच) – निगरानी ब्यूरो से दुमका एसपी
* होमकर अमोल वीनूकांत (2004 बैच) – जमशेदपुर एसएसपी से एसपी सीआईडी
* अनूप टी मैथ्यू (2006 बैच) – दुमका एसपी से एसएसपी जमशेदपुर
* देवेंद्र ठाकुर (2006 बैच) – एसपी गोड्डा से एसपी निगरानी ब्यूरो
* अनूप बिरथरे (2007 बैच) – एसपी पाकुड़ से एसपी लातेहार
* अजय लिंडा (2008 बैच) – एसपी लातेहार से एसपी पाकुड़
* संजय रंजन सिंह (न्यूली प्रमोटेड) – कमांडेंट सैप 1 से एसपी एसटीएफ
* सजीव कुमार (न्यूली प्रमोटेड) – एसपी अभियान एसटीएफ से एसपी गोड्डा
* मो. अरशी (2012 बैच) – एसडीपीओ गुमला से एसडीपीओ किरीबुरू
* अंजनी कुमार झा (2012 बैच) – एसडीपीओ किरीबुरू से एसडीपीओ गुमला
* नवीन कुमार सिन्हा (रापुसे) – कमांडेंट जैप-4 बोकारा से जैप 5 देवघर के अतिरिक्त प्रभार में।

