रांची:।
शहर के ऐतिहासिक मोहराबादी मैदान में चल रहे मेगा ट्रेड एक्सपो मेले में दो राज्यों की खादी ने रंग जमा रखा है।शहरवासी मोदी की तरह खादी की रंग बिरंगी बण्डी खरीद रहे हैं।जिसे देखते हुए स्टॉल धारको ने खादी के कपड़ो पर भारी छूट भी दे रही है।झारखण्ड के खादी स्टॉल पर बण्डी के लगभग तीन से चार रंग मौजूद हैं जबकि उत्तराखंड खादी स्टॉल में दस से बारह रंगो के बण्डी मौजूद हैं।दोनों के डिजाइन में भी कुछ हद तक अंतर है।वही बात करें शर्ट की तो शर्ट के ढेरो कलेक्शन लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहा है।उत्तराखंड खादी स्टॉल पर महिलाओं का खास ध्यान रखा गया है।खादी की शूट पीस कई रंगो में उपलब्ध है।मेले के आयोजक जागृति फाउंडेशन के सचिव कृष्णा ने बताया की तीन सौ स्टॉलों में लगभग ढाई सौ स्टॉल लग चुके हैं पचास स्टॉल एक दो दिन में लग जायेंगे।वही मेले के संयोजक ऋषि कमल पाण्डेय पहले ही दिन से मंच को सम्भालने का काम किया है।मेले के मंच पर हर दिन प्रतियोगिता,रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ रूबरू कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है जिसमें शहर के हर वर्ग से लोग प्रतिभागी बन रहे हैं और अपना कला दिखा रहे हैं।कुछ डांस एकेडमी,एजुक्शन सेक्टर के साथ-साथ कला कृति जैसे संस्थान बढ़-चढ़ के हिस्सा ले रहे हैं।प्रतिभागियों को हर दिन जीत और हार का सामना करना पड़ रहा है जो मंच को और भी मनोरंजक बना रहा है।मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र ऑटोमोबाइल सेक्टर,हैंडलूम हैण्डिक्राफ्ट सेक्टर,इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट मौजूद हैं।हॉउस होल्ड प्रोडक्ट जिसमें रोटी मेकर,पिकनिक टेबल,बिना पानी का कूलर,किचेन वेयर,हैंड जूसर,क्राकरी के साथ आचार और पाचन चूरण भी मौजूद हैं।
*=)देवघर का नामी पेड़ा का स्वाद चख रहा है रांची:*
फ़ूड प्लाजा पर लगभग दस स्टॉल लगाये गए हैं जिसमें देवघर के पेड़े का कुछ और ही मज़ा है।पेड़ा विक्रेता ने बताया की रांची के लोगों को ये पेड़े काफी भाते हैं।
*=) साउथ का डोसा लोगो की पसंद:*
डोसा के स्टॉल पे एक से बढ़कर एक साउथ इन्डियन डिस्क मौजूद हैं।जिसमें डोसा का काफी डिमांड है।डोसा खाने वाले लोग कह रहे है डोसा का मसाला सांभर और चटनी मानों हैदराबाद के होटल में बैठकर खा रहे हो।
*=)बनारसी पान से सबके होठ लाल:*
पान के सौकिंन मेले में जरूर आये क्योंकि यहां एक नही पान के यहाँ बीस से तीस मसाले मौजूद हैं बंगला और मीठा पत्ती देशी स्वाद चखा रहा है।हर ग्राहक खरीदारी के बाद एक पान का बीड़ा दबा रहा है।
Comments are closed.