
जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा रक्तदान जागरुकता अभियान के तहत आज टाटा स्टील परिसर स्थित एलएंडटी साईट पर रक्तदान शिविर का आयोजन एल एंड टी के अगुवाई में आयोजित हुआ। पिछले दो वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस रक्तदान शिविर के प्रति एल एंड डी के कर्मियों में उत्साह देखने के मिला, जहां रेड क्रॉस एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम का स्वागत किया गया एवं रक्तदान की पूरी तैयारी के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रोजेक्ट मैनेजर श्री बी. पी. सिंह ने किया। लार्सन एंड टुब्रो द्वारा कम्पनी परिसर स्थित एमआरएसएस हॉल के तीसरे तल्ले पर आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 241 यूनिट रक्तदान हुआ, रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री बी. पी. सिंह ने रक्तदान को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दूसरों के जीवन के लिए किये गये त्याग से जहां आपसी प्रेम और भाईचारा बढता है वहीं जो सबसे महत्वपूर्ण कि यह रक्तदान किसी को नया जीवन देता है और सिर्फ यह एक व्यक्ति नहीं बल्कि उसके परिवार के लिए रक्तदाता द्वारा किया गया महान कार्य है। कार्य में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित पी. के. शर्मा ने कहा कि किसी को जीवन का उपहार देने से बड़ा और कुछ नहीं हो सकता है। यह रक्तदान पानेवाले और देने वाले दोनों के जीवन में खुशियां लाता है। शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका एल एंड टी के श्री बी. डी. विश्वकर्मा ने निभायी, जिन्होने रक्तदान शिविर के आयोजन के पूर्व से लेकर रक्तदान शिविर तक प्रत्येक पल रेड क्रॉस व जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम के साथ मिलकर इस रक्तदान शिविर को सफल बनाया। रेड क्रॉस व जमशेदपुर ब्लड बैंक की टीम की अगुवाई रेड क्रॉस के संयुक्त सचिव अरिजीत सरकार ने किया, जिनके नेतृत्व में डॉ. एल. बी. सिंह, डॉ. रामकृष्णण, श्री शुभोजीत, श्री पल्लव, श्रीमती एस टूडु, श्री रज्जाक, सुश्री मंजू, मीरा, डॉ. टी. बी. दत्ता, श्री डी. के. घोष सहित रेड क्रास के सक्रिय सदस्यों ने अपनी भूमिका निभायी
Comments are closed.