
बीजीएनएन,जामताङा,28 फरवरी

जामताड़ा में अचानक मौसम ने मिजाज़ बदल दिया है। गुरुवार से ही मौसम ने
करवट लेना शुरु किया। रात भर जमकर बारिश होती रही। जिससे ठण्ड में काफी
बढ़ गई है। शुक्रवार को भी मौसम में कोई बदलाव नहीं हुआ। लोग
आसमान कि तरफ ताकते लगाये रहे, लेकिन सूर्य भा्गवान का दर्शन नहीं हुआ।
अलबत्ता कंपकपी ने लोगो का जीना दूभर कर दिया है। आम दिनों कि अपेक्षा
शुक्रवार को सड़को पर आवाजाही कम दिखी। ठण्ड और बारिश के कारण लोग घरों
में दुबके रहे ।
Comments are closed.