
बीजेएनएन व्यूरों ,जामताङा,1 मार्च
इस आधुनिक युग में मोमबत्ती में परीक्षा लगी न आपको आश्चर्य जी हाँ जामताङा कॉलेज मे यह वाक्या देखने को मिला जब जैक के द्वरा आयोजित इंटर की परीक्षा में मौसम के कारण पुरा क्लास रुम में अँधेरा छा गया स्कुल परिसर में बिजली की कोई व्यवस्था नही रहने के कारण परीक्षार्थीयों को मोमबत्ती जला कर परीक्षा देने को बाध्य होना पङा .इस घटना के कारण परीक्षार्थीयों के साथ साथ अभिभावको में रोष व्याप्त देखा गया।