
रांची,29दिसंबर। भाकपा-माले के नवनिर्वाचित विधायक राजकुमार यादव ने कहा है कि पार्टी विधानसभा में जनमुद्दों को जोरदार तरीके से उठाने का काम करेगी। वे आज रांची स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर माले के राज्य सचिव जर्नादन प्रसाद और पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह भी मौजूद थे।

गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा क्षेत्र से झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी तथा भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह को शिकस्त देने वाले राजकुमार यादव ने कहा कि पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जनमुद्दो को लेकर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि अलग झारखंड राज्य गठन के बाद अधिकांश समय तक राज्य में भाजपा ही सत्ता में रही, लेकिन भाजपा नेता विकास नहीं होने के लिए कभी पूर्ण बहुमत का नहीं होना ,तो कभी सहयोगी दलों के दबाव का बहाना बनाते थे, लेकिन अब जनता ने भाजपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत दिया है,इसलिए विकास को लेकर कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी।उन्होने कहा कि पार्टी यह प्रयास करेगी कि विधानसभा में कॉरपोरेट वर्गॉं को लाभ पहुंचाने वाली नीतियां न बने।
विधानसभा चुनाव में माले के निर्वाचित एकमात्र विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि पार्टी सीएनटी,एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ और जल, जंगल तथा जमीन व खनन संबंधित नीतियों में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने बेरोजगारों को जो सपने दिखाये है,उन्हें पूरा करने के लिए खाली पदों के लिए शीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया शुरु करें।